अखिल विश्व एनजीओ यूनियन की सभी समाजिक संस्थाओं के लिए निःशुलक सदस्यता अभियान शुरू

देश /विदेश के सभी समाजिक संस्थाओं को संगठित कर रही है अखिल विश्व एनजीओ यूनियन

अखिल विश्व एनजीओ यूनियन के देश विदेश में विश्व शांति एवम् मानवता की ओर अग्रसर सभी समाजिक संस्थाओं को संगठित करने का कार्य प्रत्येक वर्ष करती है इसका मुख्य उद्देश्य विश्व शांति एवम् मानवता को बढ़ावा देना है अध्यक्ष श्री श्याम जी सिंह ने बताए कि यूनियन का मानना है कि पूरा पृथ्वी एक परिवार इसलिए सभी को संगठित होना बेहतर माना जाता है क्युकी संगठन में ही शक्ति है जब आप संगठित है तो सभी समस्याओ का समाधान मिलकर निकाला जाता है और आसानी से निकलती है सभी समाजिक संस्थाएं अपने अपने क्षेत्र में अपने बेहतर कार्यों के लिए जाने जाते हैं पर खुद को संगठित न होने के कारण उन्हें ये भी मालूम भी होती की उनके आस पास के क्षेत्र में कौन कौन संस्थाएं है और क्या क्या कार्य करते है और खुद को अकेला और असहाय महसूस करते हैं सरकार, प्रशासनिक अधिकारी या समाज के द्वारा होने वाले गलत या सही कार्यों के प्रति खुद की आवाज़ को बुलंद नहीं कर पाते और करते भी है तो उनकी आवाज को दवा दी जाती हैं क्युकी संस्थाएं अकेला है अकेला लेटर जाती है कभी कभी किसी कंसल्टेंसी/समाजिक संस्थाओं/समाज के कुछ लोगों के द्वारा सभी समाजिक संस्थाओं को एक एक करके प्रोजेक्ट ,फंड आदि जैसे कई कार्यों के लिए ठगी का शिकार होना पड़ता है अब यूनियन के बारे जैसे जैसे लोगो को जानकारी मिल रही है पिछले कई महीनों से सभी समाजिक संस्थाओं का लगातार ऑफिसियल ईमेल/ कॉल /मैसेज आ रही है कि मेंबरशिप शुरू की जाए लेकिन लॉकडाउन को लेकर मेंबरशिप शुरू नहीं की जा रही थी लेकिन यूनियन के सभी परिवारों द्वारा आपसी सहमति से लॉकडाउन के बढ़ते अवधि को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दी गई

जानकारी देते हुए अखिल विश्व एनजीओ यूनियन के सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताए की सदस्यता बिल्कुल निःशुल्क है इसके बारे में विशेष जानकारी आईटी डायरेक्टर अभी आकाश जी ने बताए कि संस्थाएं आसानी से अखिल विश्व एनजीओ यूनियन का बेवसाइट www.avnu.co.in पर जा कर मेंबरशिप रजिस्ट्रेशन को क्लिक कर भर कर सबमिट कर सकते है और भरने के बाद आपका यूजर आईडी क्रियेट होगा जिसके द्वारा आप कभी भी चेक कर सकते है और देख सकते है अपनी डिटेल यूनियन के वेबसाइट पर इसके साथ ही सभी समाजिक संस्थाओं को मेंबरशिप सर्टिफिकेट एवम् आईडी कार्ड भी प्रदान की जाएगी यूनियन सभी देश,राज्य ,जिले,अनुमंडल एवम् ब्लॉक में कोऑर्डिनेटर भी नियुक्त कर रही ताकि आसानी से सभी संस्थाओं को संगठित की जाय कोषाध्यक्ष शीला यादव ने बताया कि यह यूनियन किसी एक का नहीं बल्कि सभी समाजिक संस्थाओं का है और सभी गंभीरता से जिम्मेदारीपूर्वक मिलकर इसे निर्वहन करें क्युकी आप सभी जानते है कि आज कल फुटपाथ विक्रेता से लेकर बड़े बड़े कंपनियां/शिक्षित वर्ग सभी की यूनियन है सभी संगठित है लेकिन सभी समाजिक संस्थाएं सभी समाज हित के लिए विश्व शांति एवम् मानवता को बढ़ावा देने के लिए कार्य करते है और संगठित नहीं है इसलिए सभी मेंबरशिप लें और संगठित बने